Saturday, January 24, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. ज़ायक़ा
  4. Recipe: ऐसे बनाएं टेस्टी चीज वाला पालक रोल

Recipe: ऐसे बनाएं टेस्टी चीज वाला पालक रोल

आपने पालक की सब्जी और पराठे तो जरुर खाएं होगे, लेकिन कभी आपने इसके रोल खाएं है। जी हां टेस्टी चीजी स्पिनच क्रेप्स की रेसिपी। जो खाने में टेस्टी होने साथ-साथ आपकी मन को भा जाएगी। जानिए इस रेसिपी को बनाने की विधि के बारें में।

India TV Lifestyle Desk
Published : Nov 16, 2016 07:04 pm IST, Updated : Nov 16, 2016 07:04 pm IST
 cheese spincah crepes- India TV Hindi
cheese spincah crepes

रेसिपी डेस्क: आपने पालक की सब्जी और पराठे तो जरुर खाएं होगे, लेकिन कभी आपने इसके रोल खाएं है। जी हां टेस्टी चीजी स्पिनच क्रेप्स की रेसिपी। जो खाने में टेस्टी होने साथ-साथ आपकी मन को भा जाएगी।  जानिए इस रेसिपी को बनाने की विधि के बारें में।

सामग्री

1. एक कप गेहूं का आटा
2. एक कप दूध
3. 100 ग्राम बारीक कटा हुआ पालक
4.एक अंडे का घोल
5. तीन चम्मच बटर
6. दो बारी कटी हुई प्याज
7. दो लहसुन की कलियां
8. 20 ग्राम चेडार चीज
9. 20 ग्राम मोजेरला चीज
10. एक चम्मच टोमैटो प्यूरी
11. दो चम्मच व्हाइट सॉस
12. स्वादानुसार नमक
13. स्वादानुसार काली मिर्च पाउडर

ऐसे बनाएं चीज वाला पालक रोल
सबसे पहले सबसे पहले आटा, दूध और अंडे का घोल डालकर मिलाएं। इसे अच्छी तरह से फेंट लें। इसके बाद एक नॉन स्टिक पैन लें। जिसे गैस को सिंक करके रखें। फिर इसमें बटर डालें। इसके पिघलने के बाद इसमें गेहूं और अंडे वाला घोल डालकर फैलाएं। इसे दोनों तरफ से सुनहरा होने तक सेंक लें। पूरे घोल से क्रेप इसी तरह से बना लें।

भरावन ऐसे करें
इसके लिए एक पैन में बटर डालकर गैस की मध्यम आंच पर रखें। फिर इसमें प्याज, लहसुन और पालक डालकर तेज आंच पर भूनें। इसके बाद इसमें चेडार चीज, व्हाइट सॉस, नमक और काली मिर्च पाउडर डालकर 2 मिनट तक पकाएं। आंच से उतारकर इस मिश्रण को क्रेप्स पर फैलाकर इसे मोड़ दें। फिर इस पर टोमैटो प्यूरी मिलाकर मोजरेला चीज कद्दूकस करके डालें. फिर इन्हें ओवन प्लेट में रखें।

Latest Lifestyle News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Recipes से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें लाइफस्टाइल

Advertisement
Advertisement
Advertisement