Thursday, April 25, 2024
Advertisement

हार के बावजूद दिग्गजों ने सराहा भारतीय हॉकी टीम के प्रदर्शन को

भारतीय हॉकी टीम का 43 साल बाद विश्व कप में पदक जीतने का सपना भले ही नीदरलैंड ने तोड़ दिया हो लेकिन पूर्व खिलाड़ियों ने टीम के प्रदर्शन की सराहना करते हुए कहा है कि तोक्यो ओलंपिक में टीम पदक के दावेदारों में होगी।

Bhasha Reported by: Bhasha
Updated on: December 14, 2018 18:09 IST
Indian Hockey Team- India TV Hindi
Image Source : @THEHOCKEYINDIA/TWITTER Indian Hockey Team

भुवनेश्वर। भारतीय हॉकी टीम का 43 साल बाद विश्व कप में पदक जीतने का सपना भले ही नीदरलैंड ने तोड़ दिया हो लेकिन पूर्व खिलाड़ियों ने टीम के प्रदर्शन की सराहना करते हुए कहा है कि तोक्यो ओलंपिक में टीम पदक के दावेदारों में होगी। पूल चरण में शीर्ष पर रहने के बाद सीधे क्वार्टर फाइनल में जगह बनाने वाली भारतीय टीम को नीदरलैंड ने 2-1 से हराया।

भारत टूर्नामेंट में छठे स्थान पर रहा जो 1994 के बाद उसका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। 1975 में विश्व कप जीतने वाली भारतीय टीम पिछली बार नौवे और 2010 में दिल्ली में हुए विश्व कप में आठवें स्थान पर रही थी। वह आखिरी बार 1994 में पांचवें स्थान पर रही जबकि उसके बाद तीन विश्व कप में क्रमश: नौवे, 10वें और 11वें स्थान पर रही।

 
दो ओलपिक और 1990 विश्व कप खेल चुके पूर्व सेंटर फारवर्ड जगबीर सिंह ने भाषा से कहा,‘‘पूरे टूर्नामेंट में टीम का प्रदर्शन संतोषजनक था और यह टीम सेमीफाइनल में पहुंचने की दावेदार थी। भारत ने दिखा दिया कि वह दुनिया की पांचवें नंबर की टीम यूं ही नहीं है।’’
 
उन्होंने कहा,‘‘ये काफी प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं और इस प्रक्रिया को बरकरार रखने पर टीम तोक्यो ओलंपिक 2020 में पदक जीत सकती है।’’ वहीं चार ओलंपिक, चार विश्व कप और चार चैम्पियंस ट्राफी खेल चुके महान फारवर्ड धनराज पिल्लै ने क्वार्टर फाइनल में खराब प्रदर्शन के लिये फारवर्ड पंक्ति को दोषी ठहराया।
 
उन्होंने कहा,‘‘पूल मैचों में हमने अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन उस लय को नीदरलैंड जैसी बड़ी टीम के सामने बरकरार नहीं रख सके। हम क्वार्टर फाइनल आराम से जीत सकते थे लेकिन बढत बनाने के बाद हम भावनाओं में बह गए और हड़बड़ी में गोल नहीं कर सके। फॉरवर्ड पंक्ति बिल्कुल फार्म में नहीं दिखी।’’
 
उन्होंने डच टीम को बांधकर रखने वाले डिफेंडरों की तारीफ करते हुए कहा,‘‘डिफेंस ने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया। गोलकीपर के बिना भी पेनल्टी कार्नर बचाये जो आसान नहीं है। हरमनप्रीत सिंह, बीरेंद्र लाकड़ा के अलावा वरूण, सुरेंद्र और सुमित जैसे युवा खिलड़ियों ने उम्दा प्रदर्शन किया।’’
 
उन्होंने कहा कि भारत को पदक जीतने के लिये शीर्ष टीमों के खिलाफ लगातार अच्छा प्रदर्शन करना होगा। पिल्लै ने कहा,‘‘इसमें कोई शक नहीं कि भारतीय टीम के प्रदर्शन में काफी सुधार आया है लकिन अभी भी बड़ी टीमों के सामने हम लगातार अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रहे। यह रातोरात नहीं होगा और लंबी प्रक्रिया है लेकिन इस प्रक्रिया को जारी रखना होगा।’’
 
भारतीय कोच हरेंद्र सिंह ने अंपायरिंग के स्तर पर भी ऊंगली उठाई और जगबीर ने उनकी बात का समर्थन किया। जगबीर ने कहा ,‘‘ इसमें कोई शक नहीं कि अंपायरों के कुछ फैसले विवादास्पद थे और इसका नतीजे पर असर पड़ा । ‘‘ 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement