Thursday, December 12, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. अन्य खेल
  4. अंडर-19 एशिया कप: भारत ने यूएई को 227 रन से करारी शिकस्त दी

अंडर-19 एशिया कप: भारत ने यूएई को 227 रन से करारी शिकस्त दी

उसने शनिवार को अपने पहले मुकाबले में नेपाल को 171 रन से हराया किया था। 

Reported by: IANS
Published : September 30, 2018 16:25 IST
अनुज रावत- India TV Hindi
अनुज रावत

सावर (बांग्लादेश): देवदत्त पडिकल (121) और अनुज रावत (102) के शतकों के बाद सिद्धार्थ देसाई (24/6) के करियर की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी से भारत ने अंडर-19 एशिया कप के ग्रुप-ए के अपने दूसरे मैच में रविवार को संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) को 227 रनों के विशाल अंतर से हरा दिया। भारत की यह लगातार दूसरी जीत है। उसने शनिवार को अपने पहले मुकाबले में नेपाल को 171 रन से हराया किया था। 

भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर में छह विकेट पर 354 रन का विशाल स्कोर बनाया और फिर यूएई को 33.5 ओवर में 127 रन पर ढेर कर दिया। यूएई के लिए अली मिर्जा ने सर्वाधिक 41 रन बनाए। उनके अलावा फिजी जॉन ने 24, कप्तान फहद नवाज ने 22 और वसी शाह ने 15 रन का योगदान दिया। बाकी बल्लेबाज दहाई तक भी नहीं पहुंच सके। 

भारत की ओर से देसाई ने 24 रन देकर छह विकेट झटके और अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर डाला। उनके अलावा राजेश मोहंती, साबिर खान, अजय गंगापुरम और समीर चौधरी को एक-एक विकेट मिले। 

इससे पहले, भारत ने रावत और पडिकल के शतकों की मदद से छह विकेट पर 354 रन का विशाल स्कोर बनाया। 

पडिकल ने 115 गेंदों पर 15 चौके और दो छक्के जबकि रावत ने 115 गेंदों पर 10 चौके और पांच छक्के उड़ाए। कप्तान पवन शाह ने 45, समीर चौधरी ने 42 और अयुष बदोनी ने नाबाद 22 रन का योगदान दिया। 

संयुक्त अरब अमीरात के लिए अलीशान श्रफु और आरोन बेंजामिन ने दो-दो जबकि प्लानीपन मियप्पन और रोनक पनोली ने एक-एक विकेट चटकाए।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement