Thursday, December 11, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. अन्य खेल
  4. भारतीय हॉकी टीम के हर एक खिलाड़ी को 10 लाख देगी ओडिशा सरकार

भारतीय हॉकी टीम के हर एक खिलाड़ी को 10 लाख देगी ओडिशा सरकार

खिलाड़ियों को 10 लाख रुपये नगद पुरस्कार देने की घोषणा के साथ ही टीम के सहयोगी स्टाफ को पांच लाख रुपये देने की घोषणा की गई है।

Reported by: IANS
Published : Dec 11, 2017 12:20 pm IST, Updated : Dec 11, 2017 12:20 pm IST
भारतीय हॉकी टीम- India TV Hindi
भारतीय हॉकी टीम

भुवनेश्वर: ओडिशा सरकार ने रविवार को हॉकी वर्ल्ड लीग फाइनल्स में कांस्य पदक जीतने वाली भारतीय टीम के प्रत्येक खिलाड़ी को 10 लाख रुपये देने की घोषणा की है। भारत ने रविवार को कलिंगा स्टेडियम में खेले गए मैच में जर्मनी को मात देकर कांस्य पदक अपने नाम किया है।

खिलाड़ियों को 10 लाख रुपये नगद पुरस्कार देने की घोषणा के साथ ही टीम के सहयोगी स्टाफ को पांच लाख रुपये देने की घोषणा की गई है।

ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने कहा, "भारतीय टीम ने अच्छा खेला और कांस्य पदक अपने नाम किया। इस युवा टीम ने अपना बेहतरीन खेल दिखाने के साथ ही पोडियम पर पहुंचने की प्रतिबद्धता भी दिखाई। हम टीम के प्रत्येक खिलाड़ी को 10 लाख और सपोर्ट स्टाफ को पांच लाख रुपये देने की घोषणा करते हैं।"

नवीन पटनायक ने केंद्रीय मंत्री धर्मेद्र प्रधान की मौजूदगी में कलिंगा स्टेडियम में भारतीय हॉकी टीम को कांस्य पदक दिए।

खेल मंत्री राज्यवर्धन राठौर भी यहां मैच देखने के लिए मौजूद थे। हालांकि उन्होंने टीम को किसी तरह के पुरस्कार देने का ऐलान नहीं किया। उन्होंने कहा कि टीम को खेल नीति के तहत पुरस्कृत किया जाएगा। 

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement