Apple के Awe Dropping इवेंट से पहले कंपनी का आधिकारिक ऑनलाइन स्टोर डाउन हो गया है। कंपनी ने आधिकारिक तौर पर इसकी घोषणा कर दी है। एप्पल स्टोर की वेबसाइट पर जाते ही आपको होम स्क्रीन पर एप्पल के लोगो के साथ 'Be Right Back' लिखा दिखाई देगा। कंपनी ने बताया कि एप्पल के ऑनलाइन स्टोर में कुछ बदलाव किए जा रहे हैं, जिसकी वजह से ऑनलाइन स्टोर का सर्वर डाउन हो गया है। हर साल जब नया मॉडल लॉन्च होने वाला रहता है तो ऑनलाइन स्टोर को कंपनी अपडेट करती है।
पुराने मॉडल होंगे गायब?
एप्पल के ऑनलाइन स्टोर से कुछ पुराने मॉडल्स को हटा लिया जाता है। आम तौर पर iPhone 17 सीरीज लॉन्च होते ही iPhone 16 Pro और Pro Max को डिसकन्टिन्यू कर दिया जाएगा। इसके अलावा iPhone 14 और iPhone 14 Plus को भी कंपनी अपने स्टोर से हटा सकती है। पिछले साल भी कंपनी ने iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max के साथ-साथ iPhone 13 और iPhone 13 Mini को स्टोर से हटा लिया था।
एप्पल स्टोर की सर्विस नई iPhone 17 सीरीज लॉन्च होने के बाद अप हो सकती है। नई सीरीज में iPhone 17 के अलावा iPhone 17 Air, iPhone 17 Pro, iPhone 17 Pro Max लॉन्च किए जा सकते हैं। इसके अलावा कंपनी Apple Watch Series 11 और Apple Watch Ultra 3 भी पेश कर सकती है। एप्पल की ऑनलाइन स्टोर पर नए मॉडल को लिस्ट किया जाएगा। इसके बाद स्टोर की सर्विस दोबारा शुरू हो सकती है।
iPhone 15, iPhone 16 सीरीज में प्राइस कट
iPhone 17 सीरीज के लॉन्च होते ही पिछले साल लॉन्च हुए मॉडल iPhone 16 में प्राइस कट किया जा सकता है। इसके अलावा iPhone 15 की कीमत भी घटा दी जाएगी। स्टोर की सर्विस दोबारा शुरू होते ही एप्पल स्टोर पर पुराने मॉडल की नई कीमत दिखने लगेगी। iPhone 16 की शुरुआती कीमत 79,900 रुपये से घटाकर 69,900 रुपये की जा सकती है। वहीं, iPhone 15 की कीमत भी 69,900 रुपये की बजया 59,900 रुपये से शुरू होगी।
यह भी पढ़ें -