Thursday, December 11, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. नेपाल आंदोलन के बाद चीन के साथ संबंधों को गहरा करने में जुटा काठमांडू, ग्वांगझू के लिए शुरू की सीधी उड़ान

नेपाल आंदोलन के बाद चीन के साथ संबंधों को गहरा करने में जुटा काठमांडू, ग्वांगझू के लिए शुरू की सीधी उड़ान

नेपाल ने चीन के लिए सीधी उड़ानें शुरू करने का ऐलान किया है। ये उड़ानें काठमांडू से ग्वांगझाऊ के बीच संचालित होंगी।

Edited By: Dharmendra Kumar Mishra @dharmendramedia
Published : Sep 21, 2025 05:33 pm IST, Updated : Sep 21, 2025 05:33 pm IST
काठमांडू एयरपोर्ट। - India TV Hindi
Image Source : AP काठमांडू एयरपोर्ट।

काठमांडू: नेपाल में तख्तापलट के बाद चीन से संबंधों को और गहरा करने का प्रयास शुरू कर दिया है। इस दिशा में पहला कदम उठाते हुए नेपाल ने काठमांडू से चीन के ग्वांगझाऊ तक सीधी फ्लाइट शुरू करने का ऐलान किया है। यह फैसला दोनों देशों में नजदीकियां बढ़ाने के साथ व्यापार और पर्यटन को भी बढ़ावा देगा। 

नेपाल की विमानन कंपनी की घोषणा

नेपाल की राष्ट्रीय विमानन कंपनी ने राजधानी काठमांडू से चीन के ग्वांगझाऊ के लिए बृहस्पतिवार से सीधी उड़ानें शुरू करने की रविवार को घोषणा की। नेपाल एयरलाइंस कॉर्पोरेशन (एनएसी) के प्रवक्ता मनोज कुमार शाह ने बताया कि पहली बार काठमांडू से गुआंगझाउ के बीच उड़ान सेवा शुरू करने की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। अधिकारी ने बताया कि एनएसी इस मार्ग पर सप्ताह में तीन उड़ानें संचालित करेगा।

कितना होगा किराया

नेपाल से चीन के लिए पहली उड़ान बृहस्पतिवार और दूसरी 28 सितंबर को निर्धारित है। एनएसी ने बताया कि इसके बाद हर रविवार, मंगलवार और शनिवार को ग्वांगझू के लिए सीधी उड़ानें होंगी। एनएसी ने काठमांडू से ग्वांगझू का एकतरफ़ा किराया 30,000 नेपाली रुपये और वापसी का किराया 50,000 नेपाली रुपये तय किया है। हिमालय एयरलाइंस भी नेपाल से इस मार्ग पर नियमित उड़ानें संचालित कर रही है, जबकि चीनी एयरलाइन कंपनी चाइना सदर्न भी ग्वांगझू-काठमांडू मार्ग पर नियमित उड़ानों का संचालन कर रही है। (भाषा)

Latest World News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement