Thursday, December 11, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. छत्तीसगढ़
  3. छत्तीसगढ़ में नक्सलियों ने उपसरपंच की हत्या की, घर से बाहर बुलाकर साथ ले गए थे

छत्तीसगढ़ में नक्सलियों ने उपसरपंच की हत्या की, घर से बाहर बुलाकर साथ ले गए थे

छत्तीसगढ़ के सुकमा में नक्सलियों ने उपसरपंच की हत्या कर दी है। इस वर्ष छत्तीसगढ़ में नक्सलियों ने अब तक 9 लोगों की हत्या की है जबकि 145 नक्सली मारे गए हैं।

Edited By: Vineet Kumar Singh @VickyOnX
Published : May 06, 2025 12:33 pm IST, Updated : May 06, 2025 12:33 pm IST
Naxal attack, Sukma, Chhattisgarh, deputy sarpanch killed- India TV Hindi
Image Source : PTI REPRESENTATIONAL छत्तीसगढ़ में नक्सलियों ने की उपसरपंच की हत्या।

सुकमा: छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में नक्सलियों ने एक गांव के उपसरपंच की हत्या कर दी। पुलिस के अनुसार, यह घटना सोमवार दोपहर करीब 3 बजे जगरगुंडा पुलिस स्टेशन क्षेत्र के बेनपल्ली गांव में हुई। उन्होंने बताया कि मुचाकी रामा बेनपल्ली गांव के निवासी थे तथा वह तारलागुड़ा गांव में उपसरपंच थे। पुलिस ने बताया कि कुछ नक्सलियों ने रामा को उनके घर से बाहर बुलाया और अपने साथ ले गए। उन्होंने बताया कि बाद में उनकी हत्या कर दी गई। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस टीम को बेनपल्ली गांव रवाना किया गया और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया।

इस साल नक्सलियों ने 9 लोगों को मारा

पुलिस के मुताबिक, इस साल बस्तर संभाग के 7 जिलों, जिसमें सुकमा भी शामिल है, में नक्सलियों ने अब तक 9 लोगों की हत्या की है। बता दें कि पिछले साल बस्तर क्षेत्र में नक्सली हिंसा में 68 आम नागरिक मारे गए थे। पुलिस मामले की जांच कर रही है और इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। बता दें कि कुछ दिन पहले छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में एक नक्सली को मार गिराया जिस पर 8 लाख रुपये का इनाम घोषित था। पुलिस अधिकारियों ने शनिवार को बताया था कि जिले के जुगाड़ थाना क्षेत्र के मोतीपानी और करीब के जंगलों में नक्सलियों की उपस्थिति की सूचना पर एक्शन लेते हुए यह कार्रवाई की गई।

2025 में अब तक 145 नक्सली ढेर

अधिकारियों ने बताया कि नक्सलियों के खिलाफ अभियान जारी है। इस वर्ष राज्य में 145 नक्सली मारे गए, जिनमें 128 बस्तर संभाग में ढेर हुए। गरियाबंद जिला रायपुर संभाग में आता है। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने रविवार को कहा कि अगले 10 वर्षों में बस्तर छत्तीसगढ़ का सबसे विकसित क्षेत्र और पर्यटन केंद्र बनेगा। उन्होंने नक्सल विरोधी अभियान की सफलता पर जोर देते हुए विश्वास जताया कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह द्वारा निर्धारित मार्च 2026 की समयसीमा तक नक्सल समस्या समाप्त हो जाएगी।

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें छत्तीसगढ़ सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement