Thursday, December 11, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. क्राइम
  3. नोएडा में शख्स ने पिता की चाकू घोंपकर की हत्या, खुद के सीने पर भी किया वार; सामने आई हैरान कर देने वाली वजह

नोएडा में शख्स ने पिता की चाकू घोंपकर की हत्या, खुद के सीने पर भी किया वार; सामने आई हैरान कर देने वाली वजह

यूपी के नोएडा में पुलिस ने पिता की हत्या के आरोप में एक शख्स को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने पिता की हत्या के बाद खुद को भी घायल कर लिया था। बाद में उसने पुलिस को झूठी कहानी सुनाई। हालांकि पूछताछ में उसने हत्या की वजह का खुलासा कर दिया।

Edited By: Amar Deep
Published : Mar 23, 2025 07:10 am IST, Updated : Mar 23, 2025 07:48 am IST
पिता की चाकू घोंपकर की हत्या।- India TV Hindi
Image Source : REPRESENTATIVE IMAGE पिता की चाकू घोंपकर की हत्या।

नोएडा: उत्तर प्रदेश के नोएडा में एक शख्स ने अपने ही पिता की चाकू घोंपकर हत्या कर दी। इसके बाद उसने खुद पर भी चाकू से हमला किया। हालांकि पुलिस की जांच में इस बात का खुलासा हुआ कि 50 लाख रुपये की बीमा राशि पाने के लिए उसने इस घटना को अंजाम दिया था। फिलहाल पुलिस ने आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया है। अधिकारी ने बताया कि आरोपी ने पुलिस को गुमराह करने के लिए कासना थाना में पिता की हत्या का मुकदमा दर्ज करवाया था, लेकिन जब मामले की जांच की गई तो फिर आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया गया। 

पुलिस को बताई झूठी कहानी

अपर पुलिस उपायुक्त सुधीर कुमार ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान बिहार के किशनगंज जिले के रहने वाले संतोष बोसक के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि आरोपी वर्तमान में बुलंदशहर के सिकंदराबाद थाना क्षेत्र के बिसवाना गांव में रह रहा था। अधिकारी ने बताया कि आर्थिक तंगी से जूझ रहे आरोपी ने बीमा राशि हड़पने के लिए अपने ही पिता की हत्या की साजिश रची थी। उन्होंने बताया कि दिसंबर 2024 को आरोपी संतोष बोसक ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी और बताया कि उसके पिता प्रकाश बोसक की किसी अज्ञात व्यक्ति ने हत्या कर दी है। 

लोन भरने के लिए लिया लोन

अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने जांच शुरू की और पता चला कि वर्ष 2022 में प्रकाश बोसक और उनके बेटे संतोष ने एक निजी बैंक से 12.5 लाख रुपये का लोन लिया था, जिससे उन्होंने बुलंदशहर में एक मकान खरीदा। उन्होंने बताया कि हर महीने 12,500 रुपये की किश्त चुकाना उनके लिए मुश्किल हो रहा था, जिसके बाद पुत्र और पिता ने एक हाउसिंग फाइनेंस कंपनी से 21 लाख रुपये का लोन लिया। इससे उन्होंने पहले का लोन चुका दिया और बाकी के रुपये संतोष ने अपने मसाला पैकेजिंग व्यापार के खाते में जमा कर दिए। 

पिता की बीमा राशि बनी मौत की वजह

अधिकारी ने बताया कि नये लोन की 27 हजार रुपये की मासिक किस्त भरना पिता-पुत्र के लिए मुश्किल हो गया। इसी दौरान संतोष को पता चला कि उसके पिता के नाम पर दो बीमा पॉलिसियां थीं, जिनकी कुल राशि 50 लाख रुपये थी। उन्होंने बताया कि कारोबार में घाटे और आर्थिक तंगी के कारण संतोष ने अपने पिता की हत्या की साजिश रची। अधिकारी ने बताया कि घटना के दिन संतोष अपने पिता के साथ स्कूटी पर निकला था। सिकंदराबाद थाना क्षेत्र के बिशवाना ग्राम के पास पहुंचकर उसने स्कूटी रोकी और पिता से पेशाब करने को कहा। उन्होंने बताया कि जैसे ही प्रकाश बोसक पेशाब करने लगे आरोपी बेटे ने पीछे से उन पर चाकू से हमला कर दिया और उनकी हत्या कर दी। 

आरोपी ने निकाल ली पिता की बीमा राशि

अधिकारी ने बताया कि पुलिस को गुमराह करने के लिए संतोष ने खुद अपनी छाती पर भी एक वार किया। इसके बाद चाकू झाड़ियों में छिपाकर पास ही एक समाधि के पास जाकर खड़ा हो गया। अपर पुलिस उपायुक्त सुधीर कुमार ने बताया कि हत्या के बाद संतोष ने अपने पिता का मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाया और महज तीन महीने के भीतर 50 लाख रुपये की बीमा राशि प्राप्त कर ली। उन्होंने बताया कि पुलिस की बारीकी से की गई जांच में संतोष की साजिश का खुलासा हो गया। अधिकारी ने बताया कि आरोपी को साक्ष्यों के आधार पर दनकौर रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार कर लिया गया। (इनपुट- पीटीआई)

यह भी पढ़ें- 

ऑनलाइन गेमिंग में लगा दिया 3.26 करोड़ का सरकारी धन, आरोपी पंचायत अधिकारी हुआ गिरफ्तार

VIDEO: "हिंदू हित का हनन हुआ तो...", शिव मंदिर पर पत्थर फेंकने की घटना से इलाके में आक्रोश, थाने का घेराव

Latest Crime News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें क्राइम सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement