Thursday, January 15, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. नौकरी
  4. 10वीं पास के लिए RBI में काम करने का सुनहरा मौका, मिलेगी इतनी सैलरी, जानें कैसे करें अप्लाई

10वीं पास के लिए RBI में काम करने का सुनहरा मौका, मिलेगी इतनी सैलरी, जानें कैसे करें अप्लाई

RBI ने Office Attendant के 572 पदों के लिए नोटिफिकेशन 2026 जारी कर दिया है। 10वीं पास युवा आज से ऑनलाइन इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। तो चलिए जानते हैं क्या होगी चयन प्रक्रिया और कितना होगा वेतन।

Written By: Ritu Raj
Published : Jan 15, 2026 12:52 pm IST, Updated : Jan 15, 2026 12:52 pm IST
RBI Bank Office Attendant Recruitment 2026- India TV Hindi
RBI Bank Office Attendant Recruitment 2026

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया 10वीं पास युवाओं के लिए सुनहरा मौका लेकर आई है। दरअसल RBI ने Office Attendant के 572 पदों के लिए नोटिफिकेशन 2026 जारी कर दिया है। 10वीं पास कर चुके युवा इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। नोटिफिकेशन 15 जनवरी 2026 को RBI की आधिकारिक वेबसाइट rbi.org.in पर प्रकाशित किया गया, जिसमें 572 Office Attendant पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। इच्छुक युवा इच्छुक व योग्य युवा opportunities.rbi.org.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवंदन की अंतिम तिथि 4 फरवरी 2026 है। तो चलिए जानते हैं किस राज्य में है कितनी वैकेंसी और कितनी मिलेगी सैलरी। 

आयु सीमा और क्वालिफिकेशन 

इस पद के लिए न्यूनतम शैक्षिक योग्यता 10वीं पास है और स्नातक उम्मीदवार पात्र नहीं हैं। उम्मीदवार की आयु 18 से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए, आरक्षित वर्गों के लिए सरकारी नियमों के अनुसार छूट लागू है। इस पद पर स्थानीय भाषा में दक्षता आवश्यक है।

डोमिसाइल 

उम्मीदवार को उस राज्य/संघ राज्य क्षेत्र का निवासी होना चाहिए, जिसमें वे आवेदन कर रहे हैं।

आवेदन कैसे करें

बसे पहले RBI की आधिकारिक वेबसाइट www.rbi.org.in खोलें। होमपेज पर “Recruitment” सेक्शन में जाएं। यहां “Office Attendant Recruitment 2026” नोटिफिकेशन लिंक पर क्लिक करें। फिर Apply Online” या “Online Registration” लिंक पर क्लिक करें। फिर अपनी व्यक्तिगत जानकारी (नाम, जन्मतिथि, पिता/माता का नाम आदि) भरें। शैक्षिक योग्यता, डोमिसाइल, और अन्य विवरण भरें। पासपोर्ट साइज़ फोटो और हस्ताक्षर की स्कैन की हुई कॉपी अपलोड करें। आवश्यक प्रमाणपत्र (10वीं मार्कशीट, डोमिसाइल, आदि) अपलोड करें। आवेदन शुल्क ऑनलाइन माध्यम (Net Banking, Debit/Credit Card या UPI) से भरें। शुल्क जमा करने के बाद पेमेंट रसीद का स्क्रीनशॉट ले लें। सभी विवरण भरने के बाद फॉर्म को सबमिट करें।

किस राज्य में कितने पद

अहमदाबाद – 29 पद

बेंगलुरु – 16 पद
भोपाल – 4 पद
भुवनेश्वर – 36 पद
चंडीगढ़ – 2 पद
चेन्नई – 9 पद
गुवाहाटी – 52 पद
हैदराबाद – 36 पद
जयपुर – 42 पद
कानपुर एवं लखनऊ – 125 पद
कोलकाता – 90 पद
मुंबई – 33 पद
नई दिल्ली – 61 पद
पटना – 37 पद

वेतन

चयनित उम्मीदवारों को ₹24,250/- प्रति माह का प्रारंभिक मूल वेतनमान, दिया जाएगा। ₹24250 – 840 (4) – 27610 – 980 (3) – 30550 – 1200 (3) – 34150 -1620 (2) - 37390 – 1990
(4) - 45350 – 2700(2) - 50750 – 2800 (1) – 53550 और समय-समय पर देय अन्य भत्ते।
वर्तमान में, कार्यालय परिचारकों के लिए प्रारंभिक मासिक सकल वेतन (एचआरए के बिना) लगभग ₹46,029/- प्रति माह होगा।

चयन
चयन प्रक्रिया ऑनलाइन परीक्षा और भाषा प्रवीणता परीक्षा (एलपीटी) के माध्यम से होगी। 

विषय (Subjects) प्रश्नों की संख्या अंक (Marks) भाषा (Language) समय अवधि (Duration)
रीजनिंग (Reasoning) 30 30 अंग्रेज़ी और हिंदी 90 मिनट
सामान्य अंग्रेज़ी (General English) 30 30 अंग्रेज़ी 90 मिनट
सामान्य जागरूकता (General Awareness) 30 30 अंग्रेज़ी और हिंदी 90 मिनट
संख्यात्मक योग्यता (Numerical Ability) 30 30 अंग्रेज़ी और हिंदी 90 मिनट
कुल (Total) 120 120   90 मिनट

भाषा प्रवीणता परीक्षा (एलपीटी): ऑनलाइन परीक्षा से अनंतिम रूप से चयनित उम्मीदवारों को भाषा प्रवीणता परीक्षा (एलपीटी) देनी होगी। एलपीटी योग्यता संबंधी होगी और संबंधित राज्य की आधिकारिक/स्थानीय भाषा/भाषाओं में आयोजित की जाएगी। एलपीटी के अनुसार आधिकारिक/स्थानीय भाषा में प्रवीण न होने वाले उम्मीदवार अयोग्य घोषित कर दिए जाएंगे।

 

Latest Education News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Naukri से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें एजुकेशन

Advertisement
Advertisement
Advertisement