Thursday, December 11, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लोकसभा चुनाव 2024
  3. इलेक्‍शन न्‍यूज
  4. सपा को बड़ा झटका! मुलायम सिंह की छोटी बहू बीजेपी में हो सकती हैं शामिल- सूत्र

सपा को बड़ा झटका! मुलायम सिंह की छोटी बहू बीजेपी में हो सकती हैं शामिल- सूत्र

मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू अपर्णा यादव बीजेपी में शामिल होने जा रही हैं। रविवार की सुबह सूत्रों ने बताए कि अपर्णा भारतीय जनता पार्टी जॉइन करने का मूड बना ली हैं।

Written by: Ravi Kumar Gupta @ranveeraravi
Published : Jan 16, 2022 09:25 am IST, Updated : Jan 16, 2022 10:31 am IST
aparna yadav- India TV Hindi
फाइल फोटो

Highlights

  • अपर्णा लखनऊ में एनजीओ चलाती हैं
  • मुलायम सिंह यादव के छोटे बेटे की पत्नी हैं अपर्णा
  • हालही में अपर्णा के पिता बीजेपी में शामिल हुए हैं

उत्तर प्रदेश चुनाव 2022: समाजवादी पार्टी को आज बड़ा झटका लग सकता है। खबर आ रही है कि मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू अपर्णा यादव बीजेपी में शामिल होने जा रही हैं। रविवार की सुबह सूत्रों ने बताए कि अपर्णा भारतीय जनता पार्टी जॉइन करने का मूड बना ली हैं। संभवत आज वह पार्टी में शामिल हो सकती हैं। हालांकि, अपर्णा की ओर से इसको लेकर कोई जवाब नहीं आया है।

 
रविवार को सूत्रों के हवाले जानकारी मिली है कि अपर्णा यादव बीजेपी में शामिल हो सकती हैं। बता दें, मुलायम के छोटे बेटे प्रतीक यादव की पत्नी हैं। वहीं बुधवार को मुलायम यादव के समधि यानी अपर्णा के पिता बीजेपी में शामिल हो चुके हैं। इसलिए उम्मीद है कि अपर्णा भी अपने पिता की राह पर चलें और पार्टी में शामिल हो जाएं।

बता दें, उत्तर प्रदेश में चुनाव को लेकर नेताओं के पलायन ने भगदड़ मचा रखा है। अपनी पार्टियों से नराजा नेता विपक्षी दलों के साथ जुड़ते दिख रहे हैं। बीजेपी के इस बार कई मंत्री और विधायक इस्तीफा दे चुके हैं। अगर बड़े चेहरों की बात करें तो स्वामी प्रसाद मौर्य बीजेपी को छोड़कर सपा में शामिल हो चुके हैं। आज दारा सिंह चौहान भी समाजवादी पार्टी जॉइन कर सकते हैं। अगर अपर्णा बीजेपी में शामिल होती हैं तो वाकई ये सपाईयों के लिए तगड़ा झटका होगा।

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News News in Hindi के लिए क्लिक करें लोकसभा चुनाव 2024 सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement