Thursday, December 11, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. हरियाणा
  3. सोनीपतः अशोका यूनिवर्सिटी में दो छात्रों की संदिग्ध अवस्था में मौत, सामने आया पुलिस का बयान

सोनीपतः अशोका यूनिवर्सिटी में दो छात्रों की संदिग्ध अवस्था में मौत, सामने आया पुलिस का बयान

सोनीपत में अशोका यूनिवर्सिटी के कैंपस में दो छात्रों के शव मिलने से सनसनी फैल गई। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Edited By: Mangal Yadav @MangalyYadav
Published : Feb 15, 2025 11:51 am IST, Updated : Feb 16, 2025 03:37 pm IST
अशोका यूनिवर्सिटी- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV अशोका यूनिवर्सिटी

सोनीपतः सोनीपत के राई में स्थित अशोका यूनिवर्सिटी में शुक्रवार देर रात दो छात्रों की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई। एक छात्र की मौत विश्वविद्यालय की 10वीं मंजिल से गिरने के कारण और दूसरे छात्र का शव विश्वविद्यालय के गेट के पास मिला है। पुलिस ने मामले में गहनता से जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों का खुलासा हो सकेगा।

आत्महत्या किए जाने की आशंका

जानकारी के अनुसार, अशोका यूनिवर्सिटी के छात्रवास में रहने वाले तेलंगाना निवासी ध्रुव ज्योति साहू की संदिग्ध अवस्था में विश्वविद्यालय की 10वीं मंजिल से गिरने के कारण मौत हो गई। वह विश्वविद्यालय में स्नातक प्रथम वर्ष का छात्र था। उसके द्वारा आत्महत्या किए जाने की आशंका है। पुलिस परिजनों के बयान दर्ज करने के बाद स्थिति स्पष्ट करेगी। वहीं शनिवार तड़के करीब 2:30 बजे स्नातक द्वितीय वर्ष के छात्र बंगलूरू निवासी विग्नेश गुड़ा साह (19) का शव विश्वविद्यालय के गेट के पास मिला। 

विश्वविद्यालय ने मृतक छात्रों के परिजनों को दी जानकारी

वेलेंटाइन डे की रात कुछ समय के अंतराल पर विश्वविद्यालय में दो विद्यार्थियों की संदिग्ध अवस्था में मौत से कई सवाल भी उठ रहे हैं। विश्वविद्यालय प्रबंधन ने हादसे की सूचना तुरंत पुलिस को दी। दो छात्रों की मौत की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लिया और शवों को नागरिक अस्पताल भिजवा दिया है। हादसे की सूचना मृतक छात्रों के परिजनों को दे दी गई है और मामले में जांच शुरू कर दी है।

अशोका यूनिवर्सिटी का सामने आया बयान

अशोका यूनिवर्सिटी की तरफ से मीडिया विज्ञप्ति में कहा गया है कि हम बहुत दुख के साथ यह खबर साझा कर रहे हैं कि 14 फरवरी 2025 को हमारे दो विद्यार्थियों का दुखद, असंबंधित घटनाओं में निधन हो गया। एक छात्र के कमरे से सुसाइड नोट बरामद हुआ और वह बेहोश अवस्था में पाया गया। कुछ घंटों बाद, दूसरा छात्र कैंपस के बाहर बेहोश अवस्था में मिला। उन्हें तुरंत विश्वविद्यालय की एम्बुलेंस से नज़दीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित किया।

दोनों दिवंगत छात्र अशोका समुदाय के अभिन्न सदस्य थे और हम सभी को हमेशा उनकी कमी खलेगी। हमारी संवेदनाएं शोकाकुल परिवारों के साथ है और हम उनके दुख की इस घड़ी में उन्हें हरसंभव सहायता प्रदान कर रहे हैं। इसके साथ ही, विश्वविद्यालय आवश्यक जांच के लिए स्थानीय प्रशासन के साथ पूर्ण सहयोग कर रहा है।

 रिपोर्ट- सन्नी मलिक, सोनीपत

 

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें हरियाणा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement