Thursday, December 11, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. AIMPLB का आरोप, 'सरकार की शह पर मस्जिदों को गिराया जा रहा', मुसलमानों से की ये अपील

AIMPLB का आरोप, 'सरकार की शह पर मस्जिदों को गिराया जा रहा', मुसलमानों से की ये अपील

ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड (AIMPLB) ने मुसलमानों से अपील की कि वे रमजान की नमाजों में विशेष दुआ करें, क्योंकि मुसलमानों पर जुल्म बढ़ रहे हैं। बोर्ड ने 13 मार्च को जंतर-मंतर पर विरोध प्रदर्शन की भी घोषणा की है।

Reported By : Shoaib Raza Edited By : Vineet Kumar Singh Published : Mar 07, 2025 12:23 pm IST, Updated : Mar 07, 2025 12:23 pm IST
AIMPLB, AIMPLB Mosques, AIMPLB Appeal, AIMPLB Muslims- India TV Hindi
Image Source : PTI FILE AIMPLB ने मुसलमानों से विशेष दुआ की अपील की है।

नई दिल्ली: रमजान के पाक महीने में ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड यानी कि AIMPLB ने मुसलमानों को लेकर नया फरमान जारी किया है। मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने कहा है कि इस समय देश के मुसलमान मुश्किल दौर से  गुज़र रहे हैं। AIMPLB ने कहा है कि मुसलमानों के ऊपर जुल्म हो रहा है और सरकार खामोशी से देख रही है। उसने कहा कि आज के दौर में मस्जिद और मदरसे खतरे में हैं। मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के अध्यक्ष मौलाना सैफुल्ला रहमानी ने मुसलमानों से अपील की है कि वो रमजान की नमाजों में अपने लिए विशेष दुआ करें।

‘सुबह की नमाज में कुनुते नाजिला पढ़ें मुसलमान’

ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के अध्यक्ष सैफुल्ला रहमानी ने मुसलमानों से कहा, ‘देश में मुसलमानों के हालात सबसे खराब दौर में हैं। सरकार की शह पर मस्जिदों को गिराया जा रहा है। मुसलमानों के खिलाफ होने वाले अत्याचारों पर सरकार खामोश रहती है और बढ़ावा देती है। सरकारों ने मुसलमानों को अकेला छोड़ दिया है। अब मुसलमानों की देश में कोई सुनवाई नहीं इसलिए अब मुसलमान रमजान की सुबह की नमाज में कुनुते नाजिला (यानी मुश्किल हालात में पढ़ी जानी वाली विशेष दुआ) पढ़ें और रात की नमाज में विशेष दुआ करे।’

‘अल्पसंख्यकों पर जुल्म अपनी इंतहा पर पहुंच चुका है’

मौलाना सैफुल्लाह रहमानी ने मुसलमानों से अपील करते हुए कहा, ‘इस वक्त वतन-ए-अज़ीज हिंदुस्तान के हालात बहुत खराब हैं। अल्पसंख्यकों पर जुल्म अपनी इंतहा पर पहुंच चुका है। हमारी मस्जिदें निशाना बन रही हैं, हमारे मकानों पर बुलडोजर चलाए जा रहे हैं, मामूली बहाने करके गिराए जा रहे हैं। मस्जिदों से माइक बंद किया जा रहा है। जुल्म के नए-नए हथकंडे इस्तेमाल किए जा रहे हैं। सबसे बड़ा मसला इस वक्त मुसलमानों के लिए वक्फ संशोधन बिल है। अगर ये बिल मौजूदा हालत में पास हो गया तो हमारी मस्जिदें, मदरसे, दीनी इदारें और तनज़ीमें, इन सबका बचना मुश्किल हो जाएगा।’ 

‘जंतर-मंतर पर प्रोटेस्ट करने जा रहा है AIMPLB’

मौलाना सैफुल्लाह रहमानी ने कहा कि मौजूदा हालात को देखते हुए AIMPLB जंतर-मंतर पर प्रोटेस्ट करने जा रहा है। उन्होंने कहा, ‘इसी पसेमंजर में AIMPLB 13 मार्च को दिल्ली के जंतर-मंतर पर एक प्रोटेस्ट करने जा रहा है ताकि हम लोकतांत्रिक तरीके से अपनी नाराजगी का इजहार करें।’

Latest India News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement