Thursday, December 11, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. जम्मू और कश्मीर
  3. जम्मू-कश्मीर: सोनमर्ग के मुख्य बाजार में आग लगी, चपेट में आईं 40-45 दुकानें

जम्मू-कश्मीर: सोनमर्ग के मुख्य बाजार में आग लगी, चपेट में आईं 40-45 दुकानें

जम्मू-कश्मीर के सोनमर्ग के मुख्य बाजार में आग लगने से हड़कंप मच गया है। इस आग की चपेट में 40-45 दुकानें आई हैं। इस घटना पर जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री का बयान भी सामने आया है।

Edited By: India TV News Desk
Published : Feb 08, 2025 11:58 pm IST, Updated : Feb 09, 2025 12:12 am IST
Jammu and Kashmir Fire- India TV Hindi
Image Source : ANI सोनमर्ग के मुख्य बाजार में आग

सोनमर्ग: जम्मू-कश्मीर के सोनमर्ग के मुख्य बाजार में आग लग गई है। दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंची हैं। सोनमर्ग के मुख्य बाजार में आग लगने पर अग्निशमन एवं आपातकालीन सेवाओं के प्रभारी गुलाम हसन ने कहा, 'इस वक्त आग हमारे नियंत्रण में है। हम लोगों को जागरूक करते हैं कि कम से कम यहां फस्टेड रखिए। अब इन्हें पता चला है कि जागरूकता पर अमल करना कितना जरूरी है। तकरीबन 6-7 दमकल की गाड़ियां मौके पर हैं। आग की चपेट में 40-45 दुकानें आई हैं।'

जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री का सामने आया बयान

जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने ट्वीट किया, 'सोनमर्ग बाजार में हुई विनाशकारी आग की घटना से बहुत दुखी हूं। मेरा कार्यालय स्थानीय प्रशासन के साथ लगातार संपर्क में है ताकि जरूरतमंदों तक हर संभव सहायता पहुंचाई जा सके। मेरी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं प्रभावित परिवारों और व्यवसायों के साथ हैं।'

हालही में इस वजह से चर्चा में था जम्मू कश्मीर

हालही में जम्मू कश्मीर उस समय चर्चा में था, जब बारामूला जिले में एक ट्रक ड्राइवर की सेना की गोलीबारी में मौत हो गई थी। अधिकारियों ने गुरुवार को इस बारे में जानकारी देते हुए बताया था कि ट्रक ड्राइवर ने बार-बार चेतावनी के बावजूद अपनी गाड़ी नहीं रोकी और चेकपोस्ट पार करने की कोशिश की। उन्होंने बताया कि ट्रक ड्राइवर ने बार-बार दी जा रही चेतावनियों को न सिर्फ नजरअंदाज किया बल्कि चेकपोस्ट को पार करते समय अपनी गाड़ी की स्पीड और बढ़ा दी। ट्रक के चेकपोस्ट पार कर जाने के बाद सेना के जवानों ने इसका 23 किलोमीटर से भी ज्यादा दूरी तक पीछा किया था।

चिनार कोर की पोस्ट में कहा गया है,‘सतर्क सैनिकों ने 23 किलोमीटर से भी ज्यादा दूरी तक गाड़ी का पीछा किया। टायरों को निशाना बनाकर गोलियां चलाई गईं, जिससे वाहन संग्रामा चौक पर रुक गया। विस्तृत तलाशी के बाद घायल चालक को सुरक्षाबल तुरंत सरकारी मेडिकल कॉलेज (GMC) बारामुला ले गए, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।’ सेना ने कहा कि सामान से लदे ट्रक को पास के थाने में भेज दिया गया है। पोस्ट में कहा गया है,‘पुलिस के कब्जे में लिए गए ट्रक की विस्तृत तलाशी जारी है और संदिग्ध के पिछले रिकॉर्ड की जांच की जा रही है।’

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें जम्मू और कश्मीर सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement