Saturday, January 24, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. ज़ायक़ा
  4. Recipe: ऐसे बनाएं टेस्टी चावल के रसगुल्ले

Recipe: ऐसे बनाएं टेस्टी चावल के रसगुल्ले

आपने चावल से बने कई तरह के व्यंजन खाएं होगे। आपने चावल की खीर भी खाई होगी। जो खाने में बहुत ही टेस्टी होती है। क्या आपने कभी चावल के रसगुल्ले खाएं है। जी हां चावल के रसगुल्ले। जानिए बनाने की विधि के बारें में...

India TV Lifestyle Desk
Published : Feb 17, 2017 03:59 pm IST, Updated : Feb 17, 2017 04:00 pm IST
gulab jamun- India TV Hindi
gulab jamun

रेसिपी डेस्क: आपने चावल से बने कई तरह के व्यंजन खाएं होगे। आपने चावल की खीर भी खाई होगी। जो खाने में बहुत ही टेस्टी होती है। क्या आपने कभी चावल के रसगुल्ले खाएं है। जी हां चावल के रसगुल्ले। जो खाने में बहुत ही टेस्टी होने के साथ- साथ हेल्दी भी होते है। इसे बनाने के लिए आपको ज्यादा परेशान होने की जरुरत नहीं। ऐसे बनाएं चावल के रसगुल्ले।

सामग्री

1. एक कप चावल
2. ढाई कप दूध
3. दो कप चीनी
4. 2-3 पीसी हुई छोटी इलायची
5. फ्राई करने के लिए घी
6. आवश्कतानुसार पानी

ऐसे बनाएं चावल के रसगुल्ले
सबसे पहले चावल लें और इन्हें साफ पानी से धो लें। इसके बाद एक बर्तन में दूध के साथ डालकर इन्हें मध्यम आंच पर पका लें। जब चावल पक जाएं और दूध पूरी तरह से सोख ले तो गैस बंद कर दें और ठंडा होने दें। इसके बाद चाशनी बनाएं। इसके लिए एक गहरी कढ़ाई में पानी और आवश्कतानुसार चीनी डालकर माध्यम आंच में पकाएं। फिर इसमें इलायची पाउडर डाल दें। एक या दो तार की चाशनी न बनाएं। बस पानी को बॉयल करें। जैसे कि इससे गंदगी निकल जाएं, तो गैंस बंद कर दें।

 अब चावल भी ठंडे हो गए होगे। इन्हें आप बारीक पीस लें। इस बात का ध्यान रखें कि इसे मिक्सी में न पीस कर सिल-बट्टे से पिसे। पीसने के बाद इसे ठीक तरह से फेंट लें। इसके बाद एक कढ़ाई में घी डालकर माध्यम आंच में गर्म करें। जब वह गर्म हो जाएं, तो हथेलियों में थोड़ा-सा घी लगाकर चिकना कर लें और फिर थोड़ा-सा चावल का पेस्ट इसे गुलाब जामुन के आकार का बनाएं और घी में डालकर उलट-पलट कर धीमी आंच पर सेंक लें। इन्हें जब तक सेंके। जब तक कि गोल्डन ब्राउन होने तक सेंके। इसके बाद इन्हें निकालकर चाशनी में डाल दें। चाशनी में 2-3 घंटे पड़े रहने के बाद इन्हें बाउल में निकाल लें और सर्व करें।

ये भी पढ़े-

Latest Lifestyle News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Recipes से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें लाइफस्टाइल

Advertisement
Advertisement
Advertisement