आमलकी एकादशी के दिन करें आंवला का ये खास उपाय, जीवन में मिलेगा ऐश्वर्य और मनचाहा जीवनसाथी
त्योहार | 02 Mar 2023, 2:50 PMAmalaki Ekadashi 2023 Upay:शास्त्रों में आमलकी एकादशी का विशेष महत्व है । काशी में इसे रंगभरी एकादशी भी कहते हैं। इस दिन से काशी में होली का पर्वकाल आरंभ हो जाता है। आमलकी एकादशी के दिन कुछ खास उपायों को करने से जीवन की कई परेशानियों से छुटकारा मिलता है।