Thursday, June 12, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. IPL 2025: बचे मैचों में वेस्टइंडीज खिलाड़ी हिस्सा लेंगे या नहीं? विंडीज बोर्ड का अपने प्लेयर्स के लिए आया ये फरमान

IPL 2025: बचे मैचों में वेस्टइंडीज खिलाड़ी हिस्सा लेंगे या नहीं? विंडीज बोर्ड का अपने प्लेयर्स के लिए आया ये फरमान

IPL 2025: क्रिकेट वेस्टइंडीज ने अपने प्लेयर्स को आईपीएल 2025 सीजन के बाकी बचे मुकाबलों में खेलने की छूट दे दी है, जिसमें इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज की स्क्वाड में शामिल कुछ प्लेयर्स को काफी राहत मिली है।

Written By: Abhishek Pandey @anupandey29
Published : May 16, 2025 7:13 IST, Updated : May 16, 2025 7:13 IST
Romario shepherd
Image Source : GETTY रोमारियो शेफर्ड

इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन को 57 लीग मुकाबले के बाद उस समय सस्पेंड कर दिया गया जब भारत और पाकिस्तान के बीच बॉर्डर पर लगातार तनाव बढ़ता जा रहा था। वहीं अब हालात सामान्य होने के साथ आईपीएल 2025 सीजन के बाकी बचे मैचों की शुरुआत 17 मई से हो जाएगी, जिसमें अब फाइनल मुकाबला 3 जून को खेला जाएगा। ऐसे में अचानक बीच में शेड्यूल बदलने की वजह से कई विदेशी प्लेयर्स जो वापस अपने देश लौट गए थे वह बाकी बचे मैचों में खेलने के लिए नहीं आ रहे हैं। वहीं इसी बीच अब क्रिकेट वेस्टइंडीज ने भी अपने प्लेयर्स के लिए फरमान जारी कर दिया है कि वह आईपीएल के मौजूदा सीजन के बाकी बचे मुकाबलों में खेल पाएंगे या नहीं।

आईपीएल के बाकी बचे में खेल सकेंगे विंडीज खिलाड़ी

वेस्टइंडीज की टीम को 21 मई से आयरलैंड और इंग्लैंड का दौरा करना है जहां उन्हें वनडे और टी20 दोनों फॉर्मेट में सीरीज सीरीज खेलनी है, जिसको लेकर स्क्वाड का पहले ही ऐलान किया जा चुका है। वहीं अब क्रिकेट वेस्टइंडीज ने ये साफ कर दिया है कि उनके प्लेयर्स आईपीएल 2025 सीजन के बाकी बचे सभी मुकाबलों में खेल सकते हैं। बोर्ड के इस फैसले से आईपीएल फ्रेंचाइजी गुजरात टाइटंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम को सबसे ज्यादा राहत मिली है, क्योंकि इन दोनों ही टीमों कई अहम विदेशी खिलाड़ी जहां खेलने के लिए वापस नहीं लौट रहे हैं तो वहीं कुछ प्लेऑफ से पहले ही वापस चले जाएंगे। क्रिकेट वेस्टइंडीज ने अपनी तरफ से जारी किए गए बयान में कहा कि 21 मई से तीन जून तक होने वाले वेस्टइंडीज टीम के आयरलैंड और इंग्लैंड दौरे के लिए हम अपनी एक मजबूत टीम उतारने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध हैं।

शमर जोसेफ बाकी बचे आईपीएल मैचों के लिए वापस भारत नहीं आएंगे

आईपीएल 2025 में वेस्टइंडीज टीम के तीन ऐसे खिलाड़ी हैं जिनको वनडे सीरीज के लिए विंडीज स्क्वाड में चुना गया है। इसमें शमर जोसेफ वापस इंडिया नहीं लौटेंगे तो वहीं क्रिकेट वेस्टइंडीज ने ये साफ कर दिया है कि शेरफेन रदरफोर्ड की जगह पर जॉन कैंपबेल आयरलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में खेलेंगे जबकि जेदीह ब्लैड्स को रोमारियो शेफर्ड की जगह पर शामिल किया गया है। इसके अलावा शिमरन हेटमायर इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज से स्क्वाड का हिस्सा बन जाएंगे क्योंकि उनकी आईपीएल टीम पहले ही प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है।

ये भी पढ़ें

इंग्लैंड के खिलाफ T20I और वनडे सीरीज के लिए हुआ टीम इंडिया का ऐलान, इन खिलाड़ियों को मिली जगह

मेगा ऑक्शन में अनसोल्ड रहने वाले खिलाड़ी की लगी लॉटरी, मुंबई इंडियंस की टीम में हुई एंट्री

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement