Thursday, December 11, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. उत्तर प्रदेश
  3. लखनऊ के अनाथालय में फूड प्वाइजनिंग से कोहराम, 2 बच्चों की मौत, 16 अस्पताल में

लखनऊ के अनाथालय में फूड प्वाइजनिंग से कोहराम, 2 बच्चों की मौत, 16 अस्पताल में

राजधानी लखनऊ में मानसिक रूप से मंदित बच्चों के एक अनाथालय में फूड प्वाइजनिंग से कोहराम मच गया गहै। अनाथालय के 2 बच्चों की मौत हो गई है और 16 बच्चे अस्पताल में भर्ती हैं।

Reported By : Vishal Pratap Singh Edited By : Subhash Kumar Published : Mar 27, 2025 09:27 am IST, Updated : Mar 27, 2025 09:47 am IST
लखनऊ के अनाथालय में बच्चों की मौत।- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV लखनऊ के अनाथालय में बच्चों की मौत।

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में बड़ी घटना घटित हुई है। यहां मानसिक रूप से मंदित बच्चों के एक अनाथालय में फूड प्वाइजनिंग का बड़ा मामला सामने आया है। फूड प्वाइजनिंग के कारण दो बच्चों की मौत भी हो गई है। इसके अलावा अनाथालय के 16 बच्चे अभी भी अस्पताल में हैं। इन बच्चों की हालत नॉर्मल बताई जा रही है। आइए जानते हैं इस पूरी घटना के बारे में विस्तार से।

क्या है पूरा मामला?

दरअसल, अनाथालय फूड प्वाइजनिंग का ये मामला 23 मार्च की रात को सामने आया है। 4 दिन पहले संस्थान में खाना खाने से लगभग 25 बच्चे बीमार हुए थे। इनमें से 2 बच्चों की जान चली गई है। जानकारी के मुताबिक, 16 बच्चे अभी भी अस्पताल में है। इन सभी की हालत स्टेबल बताई जा रही है।

बच्चों को उल्टी और पेट दर्द की शिकायत हुई

राजकीय बालगिर निर्माण निर्वाण संस्थान के कर्मचारी ने भी इस घटना के बारे में बात की है। कर्मचारी ने बताया है कि बच्चों को उल्टी और पेट दर्द के कारण भर्ती किया गया था। इस दौरान संस्थान में 146 बच्चे मौजूद थे। लखनऊ के लोकबंधु अस्पताल में 2 बच्चो की डेथ हुई है। वहीं, अन्य बच्चे जो कि अस्पताल में भर्ची हैं उनकी हालत स्थिर है।

खींचड़ी और दही खाने के बाद बच्चे बीमार हुए 

जानकारी के मुताबिक, लखनऊ में मानसिक रूप से मंदित बच्चों के एक अनाथालय में खाने में खींचड़ी और दही खाने के बाद बच्चे बीमार हुए हैं। प्रथम दृष्ट्या निर्वाण संस्थान की लापरवाही से अनाथ बच्चों की जान गई है और कई बच्चे हॉस्पिटल में एडमिट हैं। अधिकारियों की माने तो इस पूरे मामले की जांच की जा रही है। दोषी पाए जाने पर जिम्मेदार लोगों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढें- मोहम्मद शमी के रिश्तेदारों पर मनरेगा में धांधली का लगा आरोप, डीएम ने कही जांच और कार्यवाही की बात

मामा से ही युवती को हुआ प्यार, शादी करने की कर रही थी जिद्द, परिवार ने किया विरोध तो कर ली आत्महत्या

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें उत्तर प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement