Wednesday, December 10, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. वायरल न्‍यूज
  3. देख रहे हैं इनकी बदमाशी! क्लास पर नजर रखने के लिए लगवाया था कैमरा, शैतान बच्चे तोड़कर निकाल ले गए

देख रहे हैं इनकी बदमाशी! क्लास पर नजर रखने के लिए लगवाया था कैमरा, शैतान बच्चे तोड़कर निकाल ले गए

बच्चों की शरारत को पूरी तरह से रोका नहीं जा सकता, लेकिन उन्हें सही दिशा दिखाना हमारी जिम्मेदारी है। स्कूल, अभिभावक और समाज को मिलकर यह जिम्मेदारी निभानी होगी।

Written By: Pankaj Yadav @ThePankajY
Published : Aug 05, 2025 12:30 pm IST, Updated : Aug 05, 2025 12:30 pm IST
CCTV कैमरा तोड़कर निकालता छात्र- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM/@STUDENTGYAAN CCTV कैमरा तोड़कर निकालता छात्र

आजकल स्कूलों और शिक्षण संस्थानों में अनुशासन बनाए रखने के लिए तकनीक का सहारा लिया जा रहा है। इसी कड़ी में, क्लासरूम में नजर रखने के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाए जाते हैं ताकि बच्चों की गतिविधियों पर निगरानी रखी जा सके और पढ़ाई का माहौल सुचारू रहे। लेकिन, सोशल मीडिया पर हाल ही में एक ऐसा वीडियो वायरल हुआ है जिसमें क्लास के शैतान बच्चों की शरारत देखने को मिली। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि क्लास के कुछ शरारती बच्चों ने क्लासरूम में लगे सीसीटीवी कैमरे को तोड़कर निकाल लिया और उसे अपने साथ लेकर चले गए।

क्लास में लगे कैमरे को छात्रों ने तोड़कर निकाल लिया

यह वीडियो किसी स्कूल के क्लासरूम का लग रहा है, जहां शिक्षकों और स्कूल प्रशासन ने अनुशासन बनाए रखने के लिए सीसीटीवी कैमरा लगवाया था। मकसद था कि बच्चों की हरकतों पर नजर रखी जाए और कोई अनुचित व्यवहार होने पर तुरंत कार्रवाई की जाए। लेकिन, कहानी में ट्विस्ट तब आया जब कुछ बच्चों ने उस कैमरे को ही निशाना बना डाला। हालांकि स्कूल प्रशासन बच्चों की शैतानी से अवगत था, इसलिए उन्होंने कैमरे को फुल प्रोटेक्शन के साथ लोहे की जाली से ढंकवाया था। लेकिन बच्चे इतने शैतान थे कि उन्होंने उस लोहे की जाली को काटकर अंदर लगे CCTV कैमरे को निकाल लिया।

बच्चों की शरारत का वीडियो हुआ वायरल

वीडियो में देखा जा सकता है कि क्लास में कुछ बच्चे कैमरे को तोड़ने की प्लानिंग कर रहे हैं। इसी बीच एक छात्र अपने मुंह को रूमाल से ढंककर ऊपर चढ़ते हुए कैमरे के पास पहुंच जाता है। फिर बड़ी चतुराई से वह कैमरे तक पहुंचता है और उसे तोड़कर निकाल लेता है। कैमरे को तोड़ने के बाद वे छात्र उस कैमरे को अपने साथ लिए चले जाते हैं। यह पूरी घटना उन छात्रों में से एक ने अपने कैमरे में रिकॉर्ड कर ली, जो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है।

वीडियो पर लोगों का रिएक्शन

वीडियो में बच्चों की यह शरारत देखकर जहां कुछ लोग हंस रहे हैं, वहीं कई लोग इसे अनुशासनहीनता और गैर-जिम्मेदाराना व्यवहार का उदाहरण मान रहे हैं। सोशल मीडिया पर इस वीडियो को लाखों लोग देख चुके हैं, और यूजर्स तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। कुछ ने इसे बच्चों की मासूम शरारत बताया, तो कुछ ने स्कूलों में बढ़ती अनुशासनहीनता पर सवाल उठाए। इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर @studentgyaan नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। 

डिस्क्लेमर: इस खबर में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पोस्ट पर आधारित है। इंडिया टीवी किसी भी प्रकार के दावे की प्रामाणिकता की पुष्टि नहीं करता है।

ये भी पढ़ें:

करनी है जंगल में मंगल की खोज, आँखों के साथ-साथ दिमाग को भी घूमाकर रख देगा यह ऑप्टिकल इल्यूजन

सोशल मीडिया पर शुरू हुआ 'अजय देवगन फसल उगाओ योजना', झाड़ियों के पीछे से एक साथ निकले अभिनेता के 4 हमशक्ल

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें वायरल न्‍यूज सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement