Thursday, December 11, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. भारत के ऑपरेशन सिंदूर को लेकर क्या कर रहा है अमेरिका? US Army के अधिकारी ने बता दिया

भारत के ऑपरेशन सिंदूर को लेकर क्या कर रहा है अमेरिका? US Army के अधिकारी ने बता दिया

पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने ऑपरेशन सिंदूर लॉन्च किया है। भारत ने इस ऑपरेशन के तहत पाकिस्तान में आतंकी कैंपों को ध्वस्त कर दिया है। अब अमेरिकी सेना के अधिकारी ने भी इसे लेकर बड़ी बात कही है।

Edited By: Amit Mishra @AmitMishra64927
Published : May 08, 2025 02:07 pm IST, Updated : May 08, 2025 02:07 pm IST
भारत का ऑपरेशन सिंदूर- India TV Hindi
Image Source : FILE भारत का ऑपरेशन सिंदूर

न्यूयॉर्क/वाशिंगटन: अमेरिकी सेना के एक शीर्ष कमांडर ने कहा कि पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (PoK) और पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर भारतीय सेना की कार्रवाई के बाद अमेरिका स्थिति पर बेहद बारीकी से नजर रख रहा है। जम्मू कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकवादी हमले का बदला लेते हुए भारतीय सेना ने मंगलवार देर रात ऑपरेशन सिंदूर लॉन्च किया था। भारत ने इस ऑपरेशन के तहत पाकिस्तान में 9 आतंकी ठिकानों को ध्वस्त कर दिया है। पहलगाम आतंकवादी हमले में 26 लोग मारे गए थे जिनमें से अधिकतर पर्यटक थे। 

स्थिति पर रख रहे हैं नजर

अमेरिकी सेना के प्रशांत क्षेत्र कमांडिंग जनरल, रोनाल्ड क्लार्क ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘अभी इस बारे में कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी। हम स्थिति पर बेहद करीब से नजर रख रहे हैं। हम अपने मुख्यालय और अमेरिका हिन्द-प्रशांत कमान मुख्यालय (यूएसइंडोपैकोम) से सपंर्क साधे हुए हैं क्योंकि इन हमलों के बारे में जानकारी और भी स्पष्ट हो रही है।’’ क्लार्क भारत के हमलों के बाद उत्पन्न हुए हालात पर अमेरिका के दृष्टिकोण से जुड़े सवाल का जवाब दे रहे थे। 

ट्रंप ने कही थी ये बात

इससे पहले बुधवार को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा था कि वह चाहते हैं कि भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ता संघर्ष रुकना चाहिए और अगर वह कुछ मदद कर सके हैं तो जरूर करेंगे। ट्रंप ने भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध पर एक सवाल के जवाब में कहा, ‘‘यह बहुत भयानक है। मेरी इच्छा यह है कि मैं दोनों को साथ लेकर काम करूं। मैं दोनों को बहुत अच्छी तरह से जानता हूं और मैं उन्हें इसे (तनाव को) हल करते हुए देखना चाहता हूं। दोनों देशों के साथ अच्छे संबंध हैं और मैं इसे रुकते देखना चाहता हूं। अगर मैं कुछ मदद कर सकता हूं तो मैं जरूर करूंगा।’’ (भाषा)

यह भी पढ़ें:

दुनिया के इन देशों ने किया ऑपरेशन सिंदूर का समर्थन, जानिए यह भारत के लिए क्यों है अहम

भारत के 'ऑपरेशन सिंदूर' से सहमा पाकिस्तान, अब डर की वजह से उठाया बड़ा कदम

Latest World News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement