न्यूयॉर्क/वाशिंगटन: अमेरिकी सेना के एक शीर्ष कमांडर ने कहा कि पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (PoK) और पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर भारतीय सेना की कार्रवाई के बाद अमेरिका स्थिति पर बेहद बारीकी से नजर रख रहा है। जम्मू कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकवादी हमले का बदला लेते हुए भारतीय सेना ने मंगलवार देर रात ऑपरेशन सिंदूर लॉन्च किया था। भारत ने इस ऑपरेशन के तहत पाकिस्तान में 9 आतंकी ठिकानों को ध्वस्त कर दिया है। पहलगाम आतंकवादी हमले में 26 लोग मारे गए थे जिनमें से अधिकतर पर्यटक थे।
स्थिति पर रख रहे हैं नजर
अमेरिकी सेना के प्रशांत क्षेत्र कमांडिंग जनरल, रोनाल्ड क्लार्क ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘अभी इस बारे में कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी। हम स्थिति पर बेहद करीब से नजर रख रहे हैं। हम अपने मुख्यालय और अमेरिका हिन्द-प्रशांत कमान मुख्यालय (यूएसइंडोपैकोम) से सपंर्क साधे हुए हैं क्योंकि इन हमलों के बारे में जानकारी और भी स्पष्ट हो रही है।’’ क्लार्क भारत के हमलों के बाद उत्पन्न हुए हालात पर अमेरिका के दृष्टिकोण से जुड़े सवाल का जवाब दे रहे थे।
ट्रंप ने कही थी ये बात
इससे पहले बुधवार को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा था कि वह चाहते हैं कि भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ता संघर्ष रुकना चाहिए और अगर वह कुछ मदद कर सके हैं तो जरूर करेंगे। ट्रंप ने भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध पर एक सवाल के जवाब में कहा, ‘‘यह बहुत भयानक है। मेरी इच्छा यह है कि मैं दोनों को साथ लेकर काम करूं। मैं दोनों को बहुत अच्छी तरह से जानता हूं और मैं उन्हें इसे (तनाव को) हल करते हुए देखना चाहता हूं। दोनों देशों के साथ अच्छे संबंध हैं और मैं इसे रुकते देखना चाहता हूं। अगर मैं कुछ मदद कर सकता हूं तो मैं जरूर करूंगा।’’ (भाषा)
यह भी पढ़ें:
दुनिया के इन देशों ने किया ऑपरेशन सिंदूर का समर्थन, जानिए यह भारत के लिए क्यों है अहमभारत के 'ऑपरेशन सिंदूर' से सहमा पाकिस्तान, अब डर की वजह से उठाया बड़ा कदम