Friday, January 23, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. उत्तर प्रदेश
  4. सीएम योगी के गढ़ में BJP नेता के भाई की हत्या, स्कूटर खड़ा करने को लेकर हुआ था विवाद

सीएम योगी के गढ़ में BJP नेता के भाई की हत्या, स्कूटर खड़ा करने को लेकर हुआ था विवाद

गोरखपुर में स्कूटर खड़ा करने को लेकर शनिवार को हुए विवाद में एक भाजपा नेता के भाई की गला दबाकर हत्या कर दी गई।

Written by: Bhasha
Published : Nov 24, 2018 08:57 pm IST, Updated : Nov 24, 2018 08:58 pm IST
सांकेतिक तस्वीर- India TV Hindi
सांकेतिक तस्वीर

गोरखपुर: गोरखपुर में स्कूटर खड़ा करने को लेकर शनिवार को हुए विवाद में एक भाजपा नेता के भाई की गला दबाकर हत्या कर दी गई। पुलिस सूत्रों ने बताया कि सत्येंद्र सिंह अपने भाई और भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश सचिव उपेंद्र नाथ सिंह के श्रीराम पुरम कालोनी स्थित घर आए थे। वे अपनी स्कूटी खड़ी कर रहे थे, तभी पड़ोस के कुछ लोगों ने इसका विरोध किया। 

पुलिस के अनुसार बताया जा रहा है कि पड़ोसी शशांक अपनी कार को उसी जगह पर खड़ी करना चाहता था। इसी बात को लेकर दोनों पक्षों के बीच कहासुनी शुरू हो गई। आरोप है कि इसी दौरान शशांक के पिता उमेश जायसवाल, भाई अभिजीत जायसवाल और मां संध्या भी आ गए और चारों ने सत्येंद्र की गला दबाकर हत्या कर दी।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शलभ माथुर ने बताया कि इस मामले में चारों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है। मामले में आगे जांच की जा रही है।

Latest Uttar Pradesh News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Uttar Pradesh से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें भारत

Advertisement
Advertisement
Advertisement