
सफेद दांतों की वजह से लोगों की स्माइल और भी ज्यादा खूबसूरत दिखती है। वहीं, अगर दांतों पर पीलापन जमा हो, तो लोग खुलकर हंसने या फिर स्माइल करने में झिझक महसूस करते हैं। अगर आप भी पीले दांतों की समस्या से छुटकारा पाना चाहते हैं, तो आपको इस घरेलू नुस्खे को जरूर आजमाकर देखना चाहिए। महज कुछ ही दिनों के अंदर आपको खुद-ब-खुद पॉजिटिव असर महसूस होने लगेगा।
फायदेमंद साबित होगा नींबू
आपको जानकर हैरानी हो सकती है कि दांतों पर जमे पीलेपन को रिमूव करने के लिए आप नींबू का इस्तेमाल कर सकते हैं। आपको बता दें कि नींबू में सिट्रिक एसिड, एंटी-बैक्टीरियल और एंटीसेप्टिक तत्व मौजूद होते हैं यानी नींबू न केवल बैक्टीरिया को मार सकता है बल्कि गंदगी को हटाने में भी कारगर साबित हो सकता है।
इस्तेमाल करने का सही तरीका
सबसे पहले एक छोटी सी कटोरी में एक स्पून नींबू का रस निकाल लीजिए। अब इसी कटोरी में चुटकी भर नमक और थोड़ा सा पानी भी निकाल लीजिए। अब आपको नमक, पानी और नींबू के रस को अच्छी तरह से मिक्स कर लेना है। बेहतर परिणाम हासिल करने के लिए आपको सी सॉल्ट यूज करना चाहिए। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस मिक्सचर में पाए जाने वाला सिट्रिक एसिड नैचुरल ब्लीच की तरह काम करता है।
चमकने लगेंगे दांत
आपको इस मिक्सचर की मदद से अपने दांतों की सफाई करनी है। नींबू-नमक के मिक्सचर में पाए जाने वाले तत्व आपके दांतों पर मौजूद सारी गंदगी और पीलेपन को हटाने में मददगार साबित हो सकती है। आप इस घरेलू नुस्खे को रेगुलरली इस्तेमाल करें। महज कुछ ही हफ्तों के अंदर आपके दांत चमक उठेंगे और आप खुलकर बिना किसी झिझक के हंस पाएंगे।
डिस्क्लेमर: इस आर्टिकल में सुझाए गए टिप्स केवल आम जानकारी के लिए हैं। सेहत से जुड़े किसी भी तरह का फिटनेस प्रोग्राम शुरू करने अथवा अपनी डाइट में किसी भी तरह का बदलाव करने या किसी भी बीमारी से संबंधित कोई भी उपाय करने से पहले अपने डॉक्टर से सलाह जरूर लें। इंडिया टीवी किसी भी प्रकार के दावे की प्रामाणिकता की पुष्टि नहीं करता है।