Thursday, December 11, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. श्रीनगर में विधायक का सुरक्षाकर्मी पांच AK-47 सहित नौ राइफल लेकर फरार, सर्च ऑपरेशन जारी

श्रीनगर में विधायक का सुरक्षाकर्मी पांच AK-47 सहित नौ राइफल लेकर फरार, सर्च ऑपरेशन जारी

इन हथियारों में पांच AK47, चार राइफल और एक पिस्‍टल शामिल है। मामले की संभीरता को देखते हुए अलर्ट जारी कर दिया गया है। पुलिस ने कहा कि एसपीओ को पकड़ने के लिए अभियान शुरू किया गया है, जो शोपियां जिले का रहने वाला है।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published : Sep 29, 2018 07:58 am IST, Updated : Sep 29, 2018 07:58 am IST
श्रीनगर में विधायक का सुरक्षाकर्मी पांच AK-47 सहित नौ राइफल लेकर फरार, सर्च ऑपरेशन जारी- India TV Hindi
श्रीनगर में विधायक का सुरक्षाकर्मी पांच AK-47 सहित नौ राइफल लेकर फरार, सर्च ऑपरेशन जारी

नई दिल्ली: एक विधायक के यहां चौकीदार के रूप में नैतात एक विशेष पुलिस अधिकारी (एसपीओ) यहां अपने सहकर्मियों के दस सर्विस हथियार लेकर चंपत हो गया। पुलिस ने कहा कि श्रीनगर शहर के जवाहर नगर इलाके में पीडीपी विधायक अजीज मिर्जा के यहां चौकीदार के रूप में तैनात एसपीओ आदिल बशीर अपने सहकर्मियों के सर्विस हथियार लेकर चंपत हो गया।

इन हथियारों में पांच AK47, चार राइफल और एक पिस्‍टल शामिल है। मामले की संभीरता को देखते हुए अलर्ट जारी कर दिया गया है। पुलिस ने कहा कि एसपीओ को पकड़ने के लिए अभियान शुरू किया गया है, जो शोपियां जिले का रहने वाला है।

जानकारी के अनुसार दक्षिण कश्‍मीर के पीडीपी विधायक एजाज अहमद का पीएसओ पिछले काफी समय से गायब बताया जा रहा है। अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक पीएसओ अपने साथ दस हथियार भी ले गया है।

कश्‍मीर में इससे पहले भी एसपीओ के हथियार लेकर फरार होने की खबरें सामने आई हैं। वहीं पिछले कुछ महीनों में आतंकियों के पुलिसकर्मियों को अगवा करने की घटनाएं भी हुई हैं। कुछ पुलिसकर्मियों की तो हत्‍या भी कर दी गई। साथ ही उन्‍हें पुलिस छोड़ने को भी कहा गया है।

Latest India News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement