Thursday, December 11, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. एनआईए के 3 अधिकारी ब्लैकमेलिंग के आरोप में जांच के दायरे में

एनआईए के 3 अधिकारी ब्लैकमेलिंग के आरोप में जांच के दायरे में

मामले की जांच पूरी होने तक अधिकारियों का आतंकवाद निरोधक एजेंसी से तबादला कर दिया गया है। एनआईए को अधिकारियों के खिलाफ कदाचार की एक शिकायत मिली है।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published : Aug 20, 2019 02:32 pm IST, Updated : Aug 20, 2019 02:32 pm IST
एनआईए के 3 अधिकारी ब्लैकमेलिंग के आरोप में जांच के दायरे में- India TV Hindi
एनआईए के 3 अधिकारी ब्लैकमेलिंग के आरोप में जांच के दायरे में

नई दिल्ली: राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) के तीन अफसरों का नाम एक घूसकांड में सामने आया है। इनमें पुलिस अधीक्षक रैंक का एक अफसर भी है। ये अधिकारी टेरर फंडिंग केस से जुड़े एक मामले की जांच कर रहे थे। इसी केस में घूस मांगने का आरोप है। मामले का खुलासा होने के बाद तीनों अफसरों का तबादला कर दिया गया है।

Related Stories

एजेंसी ने मंगलवार को कहा कि दिल्ली के एक व्यवसायी ने शिकायत दर्ज कराई है कि मुंबई हमले के मास्टरमाइंड हाफिज सईद से जुड़े एक टैरर फंडिंग मामले में उसका नाम नहीं लेने के बदले में उससे दो करोड़ रुपये की मांग की गई थी।

मामले की जांच पूरी होने तक अधिकारियों का आतंकवाद निरोधक एजेंसी से तबादला कर दिया गया है। एनआईए को अधिकारियों के खिलाफ कदाचार की एक शिकायत मिली है।

एनआईए के प्रवक्ता ने कहा, "आरोपों की जांच एक उप-महानिरीक्षक स्तर के अधिकारी द्वारा की जा रही है। इस बीच, निष्पक्ष जांच सुनिश्चित करने के लिए तीनों संबंधित अधिकारियों का तबादला कर दिया गया है।"

एनआईए को पुलिस अधीक्षक और दो जूनियर अधिकारियों के बारे में एक महीने पहले शिकायत मिली थी। ये अधिकारी पाकिस्तान स्थित आतंकवादी समूह लश्कर-ए-तैयबा के प्रमुख हाफिज सईद द्वारा संचालित फलाह-ए-इंसानियत फाउंडेशन (एफआईएफ) की जांच कर रहे थे।

Latest India News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement