Thursday, December 11, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. 'मणिपुर पर पीएम ने भाषण के अंत में 2 मिनट बात की', प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोले राहुल गांधी, जानें और क्या कहा

'मणिपुर पर पीएम ने भाषण के अंत में 2 मिनट बात की', प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोले राहुल गांधी, जानें और क्या कहा

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में मोदी सरकार पर गंभीर आरोप लगाए और कहा कि सवाल यह नहीं है कि क्या पीएम मोदी 2024 में पीएम बनेंगे, सवाल मणिपुर का है जहां बच्चे, लोग मारे जा रहे हैं।

Reported By : Vijai Laxmi Edited By : Niraj Kumar Published : Aug 11, 2023 01:32 pm IST, Updated : Aug 11, 2023 03:42 pm IST
Rahul Gandhi, Rahul Gandhi Congress, Congress- India TV Hindi
Image Source : TWITTER.COM/INCINDIA प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी।

नई दिल्ली : अविश्वास प्रस्ताव पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सदन दिए गए भाषण के बाद से पूरे विपक्षी खेमे में खलबली मची हुई है। पीएम मोदी ने अपने दो घंटे 12 मिनट के भाषण में विपक्ष पर जमकर निशाना साधा। पीएम मोदी के इस भाषण ने विपक्षी खेमे को हिलाकर रख दिया है। नतीजा ये रहा कि पहले नीतीश कुमार और फिर तेजस्वी ने बीजेपी और पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए बयान दिया वहीं अब दोपहर राहुल गांधी प्रेस कॉन्फ्रेंस की। उन्होंने कहा कि पीएम ने मणिपुर पर केवल दो मिनट बोला।

संसद सदस्यता बहाल होने के बाद पहली पीसी

संसद सदस्यता बहाल होने के बाद राहुल गांधी की यह पहली प्रेस कॉन्फ्रेंस थी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए राहुल ने कहा, 'कल PM मोदी ने संसद में करीब 2 घंटे 13 मिनट तक बोला। अंत में उन्होंने मणिपुर पर 2 मिनट तक बात की। मणिपुर महीनों से जल रहा है, लोग मारे जा रहे हैं, बलात्कार हो रहे हैं लेकिन प्रधानमंत्री हंस रहे थे, चुटकुले सुना रहे थे। यह उन्हें शोभा नहीं देता। भारतीय सेना इस नाटक को 2 दिनों में रोक सकती है लेकिन पीएम मणिपुर को जलाना चाहते हैं और आग को बुझाना नहीं चाहते हैं।'

राहुल गांधी ने बताया मणिपुर का अनुभव

राहुल गांधी ने कहा, '19 साल के अनुभव में मैंने मणिपुर में जो देखा-सुना, वैसा पहले कभी नहीं देखा। संसद में मैंने कहा था कि पीएम और गृह मंत्री ने भारत माता की हत्या की है, मणिपुर में भारत को खत्म कर दिया है। ये खोखले शब्द नहीं हैं। मणिपुर में, जब हमने मैतेई क्षेत्र का दौरा किया, तो हमें साफ बताया गया कि यदि हमारे सुरक्षा दस्ते में कोई कुकी है, तो उन्हें यहां नहीं लाया जाना चाहिए क्योंकि वे उसे व्यक्ति को मार देंगे। जब हम कुकी क्षेत्र में गए, तो हमें बताया गया कि हम अगर किसी भी मैतेई व्यक्ति लाएंगे, वे उसे गोली मार देंगे।'

'मैं अपना काम कर रहा हूं, और करता रहूंगा'

राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा, 'प्रधानमंत्री कम से कम मणिपुर जा सकते थे, समुदायों से बात कर सकते थे और कह सकते थे कि मैं आपका पीएम हूं, आइए बात शुरू करें लेकिन मुझे कोई इरादा नहीं दिखता। सवाल यह नहीं है कि क्या पीएम मोदी 2024 में पीएम बनेंगे, सवाल मणिपुर का है जहां बच्चे, लोग मारे जा रहे हैं। मैं जानता हूं कि मीडिया नियंत्रण में है, राज्यसभा, लोकसभा टीवी नियंत्रण में है लेकिन मैं अपना काम कर रहा हूं और करता रहूंगा। जहां भी भारत माता पर आक्रमण होगा, आप मुझे वहां उपस्थित और भारत माता की रक्षा करते हुए पाएंगे।

पीएम मोदी ने राहुल पर साधा था निशाना

इससे पहले कल पीएम मोदी ने विपक्षी गठबंधन के साथ ही राहुल गांधी पर भी निशाना साधा था। उन्होंने कहा था कि कुछ लोग भारत माता की मृत्यु की कामना कर रहे हैं। पीएम मोदी ने आरोप लगाया कि कांग्रेस का इतिहास ही मां भारती छिन्न-भिन्न करने का रहा है। उन्होंने कहा कि मां भारती के बारे में जो कहा गया है उससे देश को ठेस पहुंची.. क्या भाषा बोल रहे हैं? 

विपक्षी गठबंधन घमंडिया-पीएम मोदी

पीएम मोदी ने विपक्षी गठबंधन को घमंडिया करार दिया और कहा कि इस गठबंधन की बारात में हर कोई दूल्हा बनना चाहता है। हर कोई प्रधानमंत्री बनना चाहता है लेकिन इनकी नई दुकान पर कुछ ही दिन में ताला लग जाएगा।

Latest India News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement