Friday, April 19, 2024
Advertisement

जानिए क्यों दिल्ली में VIP वोटर्स के मुकाबले इस वोटर की हुई सबसे अधिक चर्चा

दिल्ली के सबसे उम्रदराज मतदाता 111 वर्षीय बचन सिंह ने रविवार को यहां तिलकनगर मतदान केंद्र पर वोट डाला। बचन सिंह 2015 विधानसभा चुनाव तक साइकिल पर मतदान करने आते थे लेकिन इस बार चुनाव अधिकारियों के साथ गाड़ी में मतदान केन्द्र पहुंचे, जहां तमाम मीडिया कर्मियों की निगाहें उनपर थी।

IndiaTV Hindi Desk Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: May 12, 2019 20:00 IST
Bachan Singh ,111, the oldest voter in Delhi, leaves the...- India TV Hindi
Bachan Singh ,111, the oldest voter in Delhi, leaves the polling booth after casting his vote for the sixth phase of the 2019 Lok Sabha elections, west Delhi

नई दिल्ली: दिल्ली के सबसे उम्रदराज मतदाता 111 वर्षीय बचन सिंह ने रविवार को यहां तिलकनगर मतदान केंद्र पर वोट डाला। बचन सिंह 2015 विधानसभा चुनाव तक साइकिल पर मतदान करने आते थे लेकिन इस बार चुनाव अधिकारियों के साथ गाड़ी में मतदान केन्द्र पहुंचे, जहां तमाम मीडिया कर्मियों की निगाहें उनपर थी।

मतदान केन्द्र पहुंचने के बाद उन्हें व्हीलचेयर पर अंदर ले जाया गया। बचन को तीन महीने पहले लकवा मार गया था, जिससे वह अब पलंग पर ही रहते हैं। अब वह पहले की तरह बात नहीं कर पाते लेकिन उन्हें अपने मत की महत्ता पता है। उन्होंने कहा, ‘‘मैं उनको वोट दूंगा जिन्होंने हमारे लिए काम किया।’’

दिलचस्प बात यह है कि सिंह को पता नहीं है कि ‘आम आदमी पार्टी’ भी है और अरविंद केजरीवाल के दिल्ली के मुख्यमंत्री हैं। उनके छोटे बेटे जसबीर सिंह (63) ने कहा, ‘‘उन्हें यह नहीं पता की आम आदमी पार्टी जैसी कोई पार्टी भी है। उनके लिए हर चुनाव बस भाजपा और कांग्रेस के बीच का मुकाबला है।‘‘

जसबीर ने दावा किया कि उनके पिता ने 1951 के बाद से हर चुनाव में मतदान किया है। जसबीर ने कहा, ‘‘कुछ साल पहले तक, वह साइकिल से मतदान केन्द्र तक आते थे। उन्हें किसी की मदद की जरूरत नहीं थी। वह अपने लिए खाना बनाते थे और अधिकतर समय गुरुद्वारे में सेवा करते थे।’’

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Lok Sabha Chunav 2019 News in Hindi के लिए क्लिक करें चुनाव 2024 सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement