Monday, May 13, 2024
Advertisement

बालों में तेल कब लगाना चाहिए, सूखे बालों में या गीले बालों में? जानें इसका सही समय और तरीका

बालों में तेल कब और कैसे लगाएं: कुछ लोग गीले बालों में तेल लगाने के तरीके को ज्यादा सही मानते हैं। तो, कुछ ड्राई हेयर में। आइए, जानते हैं क्या है सही।

Pallavi Kumari Written By: Pallavi Kumari
Published on: December 11, 2022 21:01 IST
right_way_of_oiling- India TV Hindi
Image Source : FREEPIK right_way_of_oiling

आज के समय में ज्यादातर लोग बालों की समस्याओं से पीड़ित हैं। इसके दो बड़े कारण हैं पहला आपकी लाइफस्टाइल और दूसरा आपका हेयर केयर रूटीन। दरअसल, आपकी हेयर केयर रूटीन बालों की सेहत को काफी हद तक प्रभावित करती है। सही हेयर केयर रूटीन से जुड़ा ऐसा ही एक सवाल है कि बालों में तेल कब लगाएं और कैसे लगाएं। तो, ऐसे में जानी मानी फैशन मैगजीन में बताए गए ये टिप्स आपके काम आ सकते हैं। 

बालों में तेल कब लगाना चाहिए-What is best time to apply hair oil in hindi

गीले बालों में तेल लगाना चाहिए (oiling wet or dry hair) या नहीं? तो, जवाब यह है कि आप कभी भी बालों में तेल लगाएं आपके स्कैल्प (hair scalp) साफ होने चाहिए। दरअसल, बहुत से लोग ये गलती करते हैं और गंदे स्कैल्प पर ही तेल लगा लेते हैं। ऐसा करने से तेल को अवशोषित होने का मौका मिलता है। इसके अलावा रात में तेल लगाना सबसे सही है। साथ ही आप बालों को धोने से 1 से 2 घंटे पहले भी ये काम कर सकते हैं। 

गीले बालों में हल्के तेल लगाएं

अगर आप गीले बालों में तेल लगाना चाहते हैं तो आपको बादाम के तेल जैसे कोई हल्का तेल का चुनाव करें। ताकि, ये स्कैल में जाए पर ऑयल की परत ना बनाए। 

नव्या नवेली ने बताया मामा अभिषेक बच्चन कैसे रखते हैं सबको स्ट्रेस फ्री, आप भी जानें और आजमाएं ये तरीका

सूखे बालों में भारी तेल लगाएं

अगर आपके बाल सूखे हैं तो आप नारियल के तेल जैसे भारी तेल का इस्तेमाल करें। इसे सूखे बालों पर लगाना सबसे अच्छा होता है, क्योंकि बड़े अणु गीले बालों के शाफ्ट में प्रवेश नहीं कर सकते हैं और साथ ही यह बालों को सुखा सकते हैं। 

 बालों में तेल लगाने का सही तरीका-balo me tel lagane ka sahi tarika

 बालों में तेल लगाने का सही तरीका ये है कि 

- हमेशा गर्म तेल का प्रयोग करें, क्योंकि ये तेजी से अवशोषित होता।
-फिर, बालों के टुकड़ों में बांट लें और जड़ों से सिरे तक तेल की मालिश करें।
-अपने स्कैल्प पर दो से तीन बार हाथों में तेल लगा कर लगाएं।
-इस तेल को धीमे-धीमे बालों में मसाज के द्वारा मिलाएं।
- इसके बाद चौड़े दांतों वाली कंघी से कंघी करें ताकि तेल हर कोने तक पहुंच जाए।
-ये काम हफ्ते में दो बार करें। 

एंटी बैक्टीरियल हैं ये 5 पत्तियां, एक्ने और दाग-धब्बों को कम करने के लिए ऐसे करें इस्तेमाल

इस तरह से अगर आप अपने बालों में तेल लगाते हैं तो आपको बालों से जुड़ी समस्याएं परेशान नहीं करेंगी। जैसे बालों का झड़ना, टूटना, सफेद बाल आदि। इसके अलावा ध्यान रखें कि अपने स्कैल्प को हमेशा साफ रखें नहीं तो ये इंफेक्शन और डैंड्रफ जैसी समस्याओं का कारण बन सकता है।

(ये आर्टिकल सामान्य जानकारी के लिए है, किसी भी उपाय को अपनाने से पहले डॉक्टर से परामर्श अवश्य लें)

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Fashion and beauty tips News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement